Sunday, December 25, 2016



JOKES


एक चीता सिगरेट का कश
लगाने ही वाला था कि अचानक
चूहा वहाँ आया और बोला,
"भाई छोड़ दो नशा,
जिंदगी बहोत कीमती है,
आओ मेरे साथ, देखो जंगल कितना खूबसूरत है।
.
"चीता चूहे के साथ चल दिया।
आगे हाथी कोकीन ले रहा था,
चूहा फिर बोला, "भाई छोड़ दो नशा,
जिंदगी बहोत कीमती है,
आओ मेरे साथ,देखो जंगल
कितना खूबसूरत है।
"हाथी भी साथ चल दिया।
आगे बंदर हुक्का पी रहा था ,
चूहा फिर बोला, "भाई छोड़ दो नशा,
जिंदगी बहोत कीमती है,
आओ मेरे साथ,
देखो जंगल कितना खूबसूरत है।
"बंदर भी साथ चल दिया।
आगे शेर व्हिस्की पीने की तैयारी कर रहा था,
चूहे ने उसे भी वही कहा।
शेर ने ग्लास साइड पर रखा और चूहे को 5-6
थप्पड़ मारे।
हाथी बोला: अरे क्यों मार रहे हो इस बेचारे को?
शेर बोला, "ये साला रोज़ भांग पीके ऐसे ही
सबको पूरी रात जंगल घुमाता है।

😜😜😜😜😜😜😜😜

http://funnunlimite.blogspot.in

1 comment:

Biryani

बिरयानी एक हिन्दू डिश थी पहले उसका नाम बीरा-रानी था| फिर मुगलों ने उसका किडनेप करलिया और धर्म परीवर्तन करके उसका नाम  बिरयानी रख दिया।...